b:else/> Hindi me Technology : Kinemaster से video Editing सीखे हिंदी में

Kinemaster से video Editing सीखे हिंदी में

नमस्कार दोस्तों।

वीडियो बनाने के लिए एक कैमरे की जरूरत पड़ती हैं।
उसी प्रकार उस वीडियो में एडिटिंग करने के लिए या कई प्रकार के इफ़ेक्ट व टेक्स्ट या बैकग्राउंड बदलना या फ़ोटो एडिट करना ऐसी कई प्रकार की एडिटिंग करने के लिए हमें एक अच्छे सॉफ्टवेयर की जरूरत पड़ती है।

तो आज हम जानेंगे ऐसे ही वीडियो एडीटिंग ऐप्प kinemaster के बारे में जिसकी मदद से आप अपने वीडियो को अच्छी तरह से एडीटिंग कर सको ।


Kinemaster  aap  मोबाइल में एडिटिंग करने के लिए सबसे अच्छा ऐप्प है । इस ऐप्प के जरिये अपने फ़ोन में आसानी से वीडियो एडिटिंग कर सकते है।


इस ऐप्प में वो काफ़ी सारे टूल्स है। जैसे: layer , media browser, audio,effect,overlay, Handwriting, आदि ये सारे टूल्स वीडियो को आकर्षित  बनाने में मदद करेंगे।

अगर आप youtuber हैं। तो ये अच्छी बात है। इन टूल्स की सहायता से वीडियो में animation ओर Intro आसानी से दे सकते है।

Kinemaster ऐप्प को download करना बिल्कुल सरल है।

Video editor


1 फोन के प्लेस्टोर ऐप्प को खोलना है उसके बाद search बार मे kinemaster टाईप करना है।

2 उसके बाद एप्लीकेशन की list में ऊपर kinemaster दिखेगा उस पर क्लिक कर फोन में इंस्टाल कर लेना है।


1 + medio sing  के ऊपर क्लिक करना है।

Video edit





2 empty project  के ऊपर क्लिक करना है।




3 medio Browser के ऊपर क्लिक करना है।





4 Layer पर क्लिक करके video में एडीटिंग करने के लिए  वो features मिलेंगे जिसकी मदद से आप video में एडीटिंग कर सकते है।



Kinemaster  के टूल्स

जानते हैं उन महत्वपूर्ण टूल्स के बारे में जिनका उपयोग कर वीडियो में अच्छी तरह एडीटिंग करने के लिए बहुत ही जरूरी हैं।

1 Layer: इस टूल्स में आपको पाँच प्रकार के features  को use कर वीडियो में बेहतरीन एडीटिंग कर सकते हैं।

Media इस टूल्स की सहायता से आप वीडियो और वीडियो में इमेज आसानी से ऐड कर सकते है।


Effect.इस टूल्स की सहायता से अगर वीडियो में ब्लर blar जैसा इफ़ेक्ट दे सकते हैं।


Overlay इस टूल्स की सहायता से वीडियो में clip art  एड कर सकते हैं।


Text. इसकी सहायता से अगर विडीओ में कोई लिखना हो तो टेक्स्ट एड  कर सकते हैं।


Handwriting इसकी सहायता से वीडियो के किसी भी भाग में arow , circle, drow के चिन्ह कर सकते है।वीडियो में किसी भी object  को चिह्नित या उस पर निसान करने के लिए बहुत ही उपयोगी है।


2 Audio इससे वीडियो में कोई भी ऑडियो ,गाना, ऐड कर सकते हैं।


3 voice. इस टूल्स की मदद से आप वीडियो में अपनी आवाज या डायलॉग ,voice बटन दबाकर आप रिकॉर्ड कर सकते है।ओर वीडियो के किसी भी भाग में voice को ऐड कर सकते हैं।



4 Chroma key इसकी मदद से आप वीडियो में intro  बना सकते हैं।और यह एक खास टूल्स है । इसकी सहायता से आप अपने वीडियो में ग्रीन स्क्रीन वाली वीडियो बनाकर अपने वीडियो का बैकग्राउंड बदल सकते है।ओर यह बहुत ही उपयोगी टूल्स है ।

इनके अलावा जो वीडियो लेयर में सलेक्ट वीडियो पर इन टूल्स की जरूरत पड़ती हैं।


7 Trim/Split. इसकी मदद से वीडियो को सेलेक्ट कर दाये से या बायें या मध्य भाग से कट कर सकते हैं। इस वीडियो एडीटिंग जरूरत पड़ सकती हैं।


8 InAnimation/overall Animation

इसकी सहायता से वीडियो में अलग अलग animation दिया जा सकता है जैसे: fade, pop ,converge,scale down,आदि।
साथ ही overall Animation का भी उपयोग कर सकते हैं।
जैसे:pulse,jitter,fountain ,blink slow,इत्यादि।



9 Crop. वीडियो में क्रोपिंग भी आसानी से कर सकते है।


10. Color Filter. इसकी सहायता से वीडियो में कलर इफ़ेक्ट लगा सकते हैं।साथ ही color Adjustment से वीडियो की brightness कम ज़्यादा कर सकते है।





वीडियो को सेव करे।


ऊपर की साइड बने आइकॉन पर क्लिक कर आप वीडियो को सेव कर सकते हैं।





उसके बाद अगर वीडियो को फोन की गैलरी में सेव करना चाहते हो तो शेयर वाले आइकॉन पर क्लिक कर वीडियो को export कर सकते हो या गैलरी में सेव कर सकते हो ।

हा एक जरूरी बात यह है कि वीडियो सेव होगा वो kinemaster वॉटरमार्क वाला होगा। अगर वॉटरमार्क को हटाना चाहते हो तो उस ऐप्प को कुछ चार्ज pay करना होगा

लेकिन free वर्जन भी वीडियो एडीटिंग के लिए काफ़ी बेहतर है।
इस app  में और भी उपयोगी टूल्स है ।लेकिन जो महत्वपूर्ण टूल्स थे ।उनके बारे में जानकारी शेयर की है।









कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें